अजमेर शरीफ दरगाह के 813वें उर्स के मौके पर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भेजी गई चादर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चढ़ाई गई। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री की ओर से यह चादर चढ़ाई और देश में अमन-चैन और भाईचारे की दुआ मांगी। इस दौरान रिजिजू ने प्रधानमंत्री का संदेश भी पढ़कर सुनाया।पीएम मोदी का संदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संदेश में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के जीवन और उनके मानवता के संदेशों की सराहना की। उन्होंने कहा:"गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं। ख्वाजा साहब के जीवन व आदर्श हमारे समाज में प्रेम और सौहार्द्र को बढ़ाने का संदेश देते हैं। उनके विचार पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे। उर्स का यह अवसर समाज के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।"
दरगाह के लिए नई डिजिटल सुविधाएं: जयपुर एयरपोर्ट पर रिजिजू ने बताया कि दरगाह के लाखों श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए ऐप और वेब पोर्टल लॉन्च किया गया है। इससे श्रद्धालुओं को दरगाह पर मिलने वाली सुविधाओं और अन्य जानकारियां डिजिटल माध्यम से मिल सकेंगी।
दरगाह पर स्वागत और तोहफे: दरगाह के दीवान के बेटे नसरुद्दीन चिश्ती और खादिमों ने किरेन रिजिजू का स्वागत किया। उनके के साथ स्थानीय सांसद और केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहे।