Thursday, 03 April 2025

चिड़ावा: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप


चिड़ावा: ऑपरेशन के बाद महिला की मौत पर परिजनों का हंगामा, अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

झुंझुनू जिले के चिड़ावा शहर के झुंझुनूं रोड चौराहे के पास स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझाने की कोशिश की।

क्या है मामला?

सुलताना निवासी इमरान ने अपनी मां छोटी बानो (55) को लीवर संबंधी समस्या के चलते चिड़ावा के जयपुर हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। अस्पताल में महिला का ऑपरेशन किया गया। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती रही, लेकिन डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ ने लापरवाही बरती।

लीवर में कट और पित्त की थैली में मवाद का आरोप

महिला की बिगड़ती हालत को देखते हुए चिड़ावा अस्पताल ने उसे जयपुर रेफर किया। जयपुर के एक निजी अस्पताल में जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि महिला के लीवर में कट लगा हुआ है और पित्त की थैली खुली होने से मवाद पड़ गया है। जयपुर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

परिजनों का आरोप

परिजनों ने आरोप लगाया कि चिड़ावा के अस्पताल की लापरवाही के कारण महिला की जान गई। उन्होंने डॉक्टर को बुलाकर जवाबदेही तय करने और कानूनी कार्रवाई की मांग की।

अस्पताल का पक्ष

अस्पताल प्रशासन ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि महिला की स्थिति पहले से ही गंभीर थी और उन्होंने इलाज में कोई लापरवाही नहीं बरती।काफी समझाइश के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन परिजनों ने डॉक्टरों पर कार्रवाई की मांग को दोहराया।

    Previous
    Next

    Related Posts