पाली जिले के बाली क्षेत्र में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की जीप पलटने से पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों में रूपाराम, भागचंद, सूरज, नवीन, और जितेंद्र शामिल हैं। यह हादसा तब हुआ जब श्रीमती राजे मंत्री ओटा राम देवासी की माता के निधन पर संवेदना व्यक्त करने के बाद उनके गांव मुंडारा से जोधपुर लौट रही थीं। हादसे में सब इंस्पेक्टर भागचंद पुत्र भवंरलाल, कांस्टेबल सूरज (30) पुत्र राम निवास, अभिषेक पुरी (25) पुत्र किशन सिंह, नवीन (35) पुत्र मुकुंद राम, रूपाराम (30) पुत्र रामविकास, जितेंद्र (28) पुत्र डूंगाराम और राम प्रसाद (30) पुत्र पूरणमल घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को एम्बुलेंस से बाली राजकीय अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज हो रहा है। काफिके में सांसद पीपी चौधरी व बाली विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत साथ में थे।
घटना का विवरण: घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व सीएम वसुंधरा राजे तुरंत घायलों के पास पहुंचीं। उन्होंने प्राथमिकता के साथ सभी घायलों को एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय बाली भेजा। उनके साथ बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भी घायलों की देखभाल के लिए अस्पताल भेजा गया।
प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी: अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद सभी को छुट्टी दे दी गई। हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।
वसुंधरा राजे की संवेदनशीलता: घटना के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए घायलों की मदद के लिए तत्परता दिखाई। स्थानीय लोगों और प्रशासन ने उनके इस कदम की सराहना की।