डीडवाना-कुचामन मंगलवार को डीडवाना-कुचामन जिले के झरडिया गांव के पास हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से लौट रही लाभार्थियों से भरी बस की टक्कर एक स्लीपर बस से हो गई।
यह घटना नेशनल हाईवे-58 पर हुई, जब जयपुर से चूरू जिले के मगरासर गांव जा रही बस और जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही स्लीपर बस आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी भीषण थी कि स्लीपर बस झरडिया गांव निवासी भंवरलाल जाखड़ के घर की दीवार तोड़ते हुए अंदर घुस गई।
हादसा शाम करीब 8 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार, जयपुर से लौट रही बस में प्रधानमंत्री की सभा के लाभार्थी सवार थे। वहीं, स्लीपर बस जोधपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। हादसे के समय स्लीपर बस इतनी तेजी से पलटी कि वह एक घर की दीवार तोड़कर अंदर जा घुसी। घर के लोग खाने के लिए बैठे थे और तेज धमाके की आवाज सुनकर बाहर आ गए।
स्लीपर बस के यात्रियों को अलग-अलग साधनों से उनके घर भेजा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।