Tuesday, 07 January 2025

जयपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाते समय भाजपा नेताओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, नगर परिषद सभापति के पति सहित 3 नेता गंभीर रूप से घायल


जयपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम में जाते समय भाजपा नेताओं की गाड़ी का एक्सीडेंट, नगर परिषद सभापति के पति सहित 3 नेता गंभीर रूप से घायल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जयपुर दौरे के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सवाई माधोपुर से आ रहे भाजपा नेताओं की स्कॉर्पियो गाड़ी मंगलवार सुबह ट्रक से टकरा गई। हादसा सुबह करीब 7 बजे कुस्तला टोल के पास हुआ। दुर्घटना में नगर परिषद सभापति के पति सहित तीन नेता गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे में घायल नेताओं को तुरंत सवाई माधोपुर जिला हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां तीन घायलों का इलाज जारी है। एक अन्य गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को जयपुर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, भाजपा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने सवाई माधोपुर से जयपुर जा रहे थे। कुस्तला टोल के पास स्कॉर्पियो की तेज रफ्तार ट्रक से भिड़ंत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया।

डॉक्टरों के अनुसार तीन घायलों की हालत फिलहाल स्थिर है, जबकि एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। प्रशासन ने परिवार वालों को घटना की सूचना दे दी है।

    Previous
    Next

    Related Posts