अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी और टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने जानकारी दी कि विधायक सचिन पायलट का स्वागत ग्राम पंचायत बरौनी में सुबह 10:30 बजे जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अगुवाई में किया जाएगा। इसके बाद सचिन पायलट बरौनी, हथौना, पराना, मंडावर, भांची देवली, चराई, और चिमनपुरा गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इन कार्यक्रमों के दौरान सचिन पायलट जनसुनवाई करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान निकालने के प्रयास करेंगे। यह दौरा क्षेत्रीय विकास और जनता के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।
सचिन पायलट के दौरे को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं को विधायक द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।