Wednesday, 04 December 2024

कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट बुधवार को टोंक में करेंगे जनसुनवाई, आधा दर्जन गांवों का करेंगे दौरा


कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट बुधवार को टोंक में करेंगे जनसुनवाई, आधा दर्जन गांवों का करेंगे दौरा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव, छत्तीसगढ़ प्रभारी और टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान वह जनसुनवाई में ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे और विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

गांवों का दौरा और कार्यक्रम

जिला कांग्रेस कमेटी टोंक के सोशल मीडिया प्रभारी जर्रार खान ने जानकारी दी कि विधायक सचिन पायलट का स्वागत ग्राम पंचायत बरौनी में सुबह 10:30 बजे जिलाध्यक्ष हरिप्रसाद बैरवा की अगुवाई में किया जाएगा। इसके बाद सचिन पायलट बरौनी, हथौना, पराना, मंडावर, भांची देवली, चराई, और चिमनपुरा गांवों में आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान

इन कार्यक्रमों के दौरान सचिन पायलट जनसुनवाई करेंगे और ग्रामीणों की समस्याओं एवं शिकायतों का समाधान निकालने के प्रयास करेंगे। यह दौरा क्षेत्रीय विकास और जनता के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह

सचिन पायलट के दौरे को लेकर क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह है। ग्रामीणों को उम्मीद है कि उनकी समस्याओं को विधायक द्वारा प्राथमिकता दी जाएगी।

Previous
Next

Related Posts