Wednesday, 04 December 2024

जयपुर में प्रदर्शन कर रहे ABVP छात्रों का आरोप, भाजपा MLA बोले- ‘बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा’


जयपुर में प्रदर्शन कर रहे ABVP छात्रों का आरोप, भाजपा MLA बोले- ‘बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा’

हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गए और सिंडिकेट बैठक में भाग लेने आ रहे बीजेपी विधायक भागचंद टाकड़ा को घेर लिया। छात्रों का आरोप है कि विधायक ने गाड़ी से उतरकर धमकी दी और कहा, "बकवास की तो गाड़ी चढ़ा दूंगा।"

इसके बाद, प्रदर्शनकारी और आक्रोशित हो गए और विधायक की गाड़ी के सामने बैठ गए। करीब 15 मिनट तक विधायक गाड़ी में ही बैठे रहे। पुलिस ने आकर छात्रों को समझाइश दी। अंततः कुलपति डॉ. सुधि राजीव ने मौके पर आकर छात्रों से ज्ञापन लिया और मामला शांत हुआ। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि राजस्थान का पंछी इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Previous
Next

Related Posts