Wednesday, 04 December 2024

दरगाह-महादेव मंदिर विवाद: माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग, सनातन संघ की बैठक में चर्चा


दरगाह-महादेव मंदिर विवाद: माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई की मांग, सनातन संघ की बैठक में चर्चा

सनातन धर्म रक्षा संघ अजयमेरू राजस्थान की एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को वैशालीनगर स्थित तपस्वी भवन में आयोजित हुई। इस बैठक में दरगाह-महादेव मंदिर विवाद पर चर्चा की गई और सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने वाले तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई। संघ ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए राजस्थान सरकार और जिला प्रशासन से इन मामलों में कठोर कदम उठाने की अपील की।

कानूनी कार्रवाई की मांग

संघ के अध्यक्ष और पूर्व न्यायाधीश अजय शर्मा ने कहा कि न्यायालय में विचाराधीन दरगाह-महादेव मंदिर प्रकरण पर अभद्र टिप्पणियां करने वालों के खिलाफ राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसे तत्व अजयमेरू की शांति को भंग कर रहे हैं और प्रशासन को सतर्क रहना चाहिए ताकि आगामी उर्स मेले में वैमनस्यपूर्ण घटनाएं न हों।

वादी और अधिवक्ताओं को सुरक्षा की मांग

संघ ने इस विवाद को अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बताते हुए वादी विष्णु गुप्ता और उनके अधिवक्ताओं को समुचित सुरक्षा देने की मांग की। वादी को कनाडा से जान से मारने की धमकी को गंभीरता से लेते हुए इसे राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा बताया गया।

संघ का रुख और रणनीति

संघ ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन इस मुद्दे पर कदम नहीं उठाते हैं, तो संघ न्यायालय में पक्षकार बनकर कानूनी लड़ाई लड़ेगा। संघ ने वादी विष्णु गुप्ता को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और अजमेर के अन्य संगठनों से भी इस मुहिम में जुड़ने की अपील की।

अवैध निवासियों पर निगरानी की मांग

संघ के संयोजक तरुण वर्मा ने प्रशासन को उर्स मेले के दौरान बांग्लादेशी अवैध निवासियों से सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये तत्व शांति भंग कर सकते हैं और खुफिया एजेंसियों को इस मामले में सतर्क रहना चाहिए।

बैठक में प्रबुद्धजनों की भागीदारी

इस बैठक में शहर के प्रबुद्धजन जैसे डॉ. कुलदीप शर्मा, डॉ. लाल थदानी, एडवोकेट विजय कुमार शर्मा, सीनियर एडवोकेट भगवान सिंह चौहान, और अन्य ने भाग लिया। सभी ने संघ के उद्देश्यों का समर्थन करते हुए अजयमेरू की शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए संघ के प्रयासों की सराहना की।

    Previous
    Next

    Related Posts