Monday, 25 November 2024

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर की बैठक संपन्न: सदस्यता अभियान और भावी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण निर्णय


अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन अजमेर की बैठक संपन्न: सदस्यता अभियान और भावी कार्यक्रमों पर महत्वपूर्ण निर्णय

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की जिला इकाई की बैठक रविवार को होटल के सी इन में आयोजित हुई। बैठक का आयोजन संस्था के मुख्य संरक्षक कालीचरण दास खंडेलवाल के मुख्य आतिथ्य और जिलाध्यक्ष रमेशचंद तापड़िया की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में आगामी वर्ष 2025 के लिए "रास्ते जड़ों तक" ध्येय वाक्य के साथ भावी योजनाओं और कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया।

संस्था के जिला महामंत्री उमेश गर्ग ने बताया कि बैठक में जनवरी से प्रारंभ होने वाले सदस्यता अभियान, मकर संक्रांति पर पतंग महोत्सव, और 8-9 मार्च को फाग महोत्सव के आयोजन का निर्णय लिया गया।

सदस्यता अभियान का लक्ष्य

बैठक में वर्ष 2025 के लिए व्यापक सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया गया। इस अभियान के लिए गिरधारीलाल मंगल, अशोक जैन, प्रदीप पाटनी, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, ओमप्रकाश विजय, महेंद्र गुप्ता, अजय खुँटेटा और प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय को संयोजक नियुक्त किया गया। अभियान के समन्वयक के रूप में प्रदीप बंसल को मनोनीत किया गया।

मकर संक्रांति के अवसर पर "पतंग महोत्सव" का आयोजन करने का निर्णय लिया गया, जिसमें पारंपरिक खेलकूद भी शामिल होंगे। इस महोत्सव के संयोजक के रूप में नितिन जैन, रूबी जैन, और आशा रावत को नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, 8 और 9 मार्च को "फाग महोत्सव" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें वैश्य समाज के सभी घटकों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

मुख्य वक्ता सुनील दत्त जैन ने सभी सदस्यों से सदस्यता अभियान और अन्य कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की। उन्होंने वैश्य समाज के सभी घटकों से सक्रिय भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

बैठक में कालीचरण दास खंडेलवाल, रमेशचंद तापड़िया, उमेश गर्ग, अशोक पंसारी, सूरज नारायण लखोटिया, सुभाष नवाल, ज्वाला प्रसाद कांकाणी, प्रेमप्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र प्रसाद मित्तल, शैलेंद्र अग्रवाल, प्रदीप बंसल, नितिन जैन, रूबी जैन, माला गुप्ता, और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने अपनी राय साझा की और कार्यक्रमों को सफल बनाने का संकल्प लिया।

Previous
Next

Related Posts