Monday, 25 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा से मिले नवनिर्वाचित विधायक, प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ रहे मौजूद, सीएम बोले- "जनसेवा में बढ़ी है आपकी जिम्मेदारी"


मुख्यमंत्री शर्मा से मिले नवनिर्वाचित विधायक, प्रभारी राधा मोहन अग्रवाल और भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ रहे मौजूद, सीएम बोले- "जनसेवा में बढ़ी है आपकी जिम्मेदारी"

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से रविवार को विधानसभा उपचुनाव में नवनिर्वाचित विधायकों ने मुख्यमंत्री निवास पर मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने विधायकों को जीत की बधाई दी और जनसेवा के प्रति उनकी जिम्मेदारी बढ़ने की बात कही।

मुख्यमंत्री ने सलूंबर से विधायक श्रीमती शांता देवी, झुंझुनूं से विधायक राजेन्द्र भाम्बू, देवली-उनियारा से विधायक राजेन्द्र गुर्जर, रामगढ़ से विधायक सुखवंत सिंह, और खींवसर से विधायक रेवंतराम डांगा को दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री ने दी जिम्मेदारी निभाने की सीख

मुख्यमंत्री शर्मा ने विधायकों से कहा, "आपके निर्वाचन क्षेत्र और प्रदेश की जनता के प्रति आपकी जिम्मेदारी बढ़ गई है। उम्मीद है कि आप जनसेवा के लिए समर्पण भाव से कार्य करेंगे और राजस्थान की विकास यात्रा में योगदान देंगे। विकसित राजस्थान की संकल्पना को साकार करने में आपका अहम रोल होगा।"

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सांसद मदन राठौड़, भाजपा प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल, राज्य मंत्रिपरिषद के सदस्य, और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सभी ने नवनिर्वाचित विधायकों को शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की।

इन नवनिर्वाचित विधायकों ने विधानसभा उपचुनाव में जनता का भरोसा जीतकर यह सफलता हासिल की है। अब उनके सामने अपने क्षेत्र की समस्याओं को हल करने और प्रदेश के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने की चुनौती है।

Previous
Next

Related Posts