राजस्थान के मॉडलिंग टैलेंट ने जयपुर में आयोजित "मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम" के ऑडिशन में अपना जलवा बिखेरा। यह भव्य ऑडिशन रविवार को वैशाली नगर स्थित रोसाडो लग्ज़री लॉन्ज में हुआ, जिसमें करीब 1500 मॉडल्स ने हिस्सा लिया। पेजेंट का फिनाले आगामी 30 दिसंबर को अनंता रिसॉर्ट, जयपुर में होगा।
राज्य भर से आई प्रतिभागियों ने कैटवॉक, डांस, सिंगिंग, मिमिक्री, और पोएट्री जैसे परफॉर्मेंस देकर जजों को प्रभावित करने का प्रयास किया। जूरी पैनल में मिस इंडिया ग्लैम 2024 सौम्या गुप्ता, मनप्रीत तनेजा, प्रीति सचदेवा, पूनम गिदवानी, सुमन यादव और सुमन ब्याडवाल शामिल थीं।
इस साल के ब्यूटी पेजेंट में ऐतिहासिक बंपर गिफ्ट की घोषणा की गई है। टाइटल विनर को मारुति ऑटोमैटिक स्विफ्ट कार, फर्स्ट और सेकेंड रनर-अप को जूपिटर स्कूटी दी जाएगी। साथ ही, लाखों की प्राइज़ मनी भी दी जाएगी।
ऑडिशन में शामिल न हो पाने वाली मॉडल्स के लिए वाइल्ड कार्ड एंट्री का विकल्प भी रखा गया है।
इंडिया ग्लैम के डायरेक्टर पवन टांक ने बताया कि "मिस एंड मिसेज़ इंडिया ग्लैम" का यह छठा सीजन 30 दिसंबर को अनंता स्पा एंड रिसॉर्ट में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और इंडियन ब्यूटी को प्रोत्साहित करना है।
फिनाले में चुने गए प्रतिभागियों को नेशनल और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स द्वारा ग्रूमिंग क्लासेज दी जाएंगी। टैलेंट राउंड, ड्रामा, फिजिकल एक्टिविटी और फिटनेस के जरिए प्रतिभागियों को तैयार किया जाएगा।
विनर्स को "मिस इंडिया ग्लैम-2025" और "मिसेज इंडिया ग्लैम-2025" के ताज से नवाजा जाएगा।
फिनाले में जाने-माने फैशन डिजाइनर्स के कलेक्शन शोकेस किए जाएंगे। इसके अलावा, प्रतिभागियों को मूवी, म्यूजिक एलबम, वेब सीरीज और टीवी सीरियल में काम करने के अवसर दिए जाएंगे। फाइनलिस्ट के साथ 2025 के कैलेंडर का स्पेशल शूट भी होगा।