भारतीय क्रिकेट टीम ने पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 295 रनों के बड़े अंतर से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस धमाकेदार जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। गाबा में ऐतिहासिक जीत के बाद पर्थ में मिली यह जीत ऑस्ट्रेलिया के घर में उनके दबदबे को फिर से तोड़ने का प्रतीक है।
इस ऐतिहासिक जीत में जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई:
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 150 रन बनाए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर समेट दिया।
दूसरी पारी में भारत ने शानदार वापसी करते हुए 6 विकेट पर 487 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। विराट कोहली के शतक और यशस्वी जायसवाल की पारी ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी भी भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और पूरी टीम सिर्फ 238 रनों पर सिमट गई।
गाबा के बाद पर्थ में भारत की यह ऐतिहासिक जीत ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर उनके घमंड को तोड़ने वाली साबित हुई। ऑप्टस स्टेडियम पर ऑस्ट्रेलिया की यह हार उनके लिए एक बड़ा झटका है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाएगा। इस जीत के बाद टीम इंडिया का मनोबल सातवें आसमान पर है, और वह सीरीज में आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार है।