Monday, 25 November 2024

कांग्रेस सरकार के 81 विधायकों के इस्तीफे पर हाईकोर्ट की सुनवाई, 6 विधायकों को पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी


कांग्रेस सरकार के 81 विधायकों के इस्तीफे पर हाईकोर्ट की सुनवाई, 6 विधायकों को पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी

पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के 81 विधायकों के इस्तीफे के मामले में राजस्थान उच्च न्यायालय में 25 नवंबर सोमवार को सुनवाई हुई। यह मामला उस समय का है जब 81 विधायकों ने सामूहिक रूप से विधानसभा स्पीकर डॉ. सीपी जोशी को अपने इस्तीफे सौंपे थे। इस पर दायर जनहित याचिका पर अदालत ने तत्कालीन 6 प्रमुख विधायकों को पक्षकार बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी किए हैं।

नोटिस प्राप्त करने वाले विधायक

हाईकोर्ट ने जिन विधायकों को पक्षकार बनाते हुए नोटिस जारी किया है, वे हैं: महेश जोशी,रामलाल जाट,रफीक खान,शांति धारीवाल,महेंद्र चौधरी और संयम लोढ़ा नोटिस जारी किए हैं।

जनहित याचिका का उद्देश्य

याचिका में यह सवाल उठाया गया है कि 81 विधायकों द्वारा दिए गए सामूहिक इस्तीफों का वैधानिक और संवैधानिक महत्व क्या है। इस विवाद ने राजस्थान की राजनीति में गहरा असर डाला था। याचिका में अदालत से इस मामले में उचित दिशा-निर्देश देने की मांग की गई है।

हाईकोर्ट की कार्रवाई

सुनवाई के दौरान उच्च न्यायालय ने इन विधायकों को नोटिस जारी कर अगली सुनवाई तक अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। अदालत ने स्पष्ट किया कि इस मामले में निष्पक्ष और व्यापक विचार जरूरी है, क्योंकि यह मामला न केवल संवैधानिक बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।

राजनीतिक महत्व

81 विधायकों के सामूहिक इस्तीफे ने उस समय राजस्थान में राजनीतिक संकट को जन्म दिया था। अब यह मामला न केवल संवैधानिक दृष्टिकोण से बल्कि राज्य की राजनीतिक स्थिरता के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण बन गया है।

अगली सुनवाई की तारीख

मामले की अगली सुनवाई की तारीख जल्द घोषित की जाएगी।

Previous
Next

Related Posts