Thursday, 21 November 2024

भरतपुर में हाईवे पर अवैध वसूली करते पकड़े गए दो आरोपी, तीसरे की तलाश जारी


भरतपुर में हाईवे पर अवैध वसूली करते पकड़े गए दो आरोपी, तीसरे की तलाश जारी

भरतपुर जिले के लखनपुर थाना पुलिस ने हाईवे पर वाहन चालकों से अवैध वसूली के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए मदनमोहन जाट (40) और रवि जाट (32) को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी पिछले कुछ दिनों से हाईवे पर पुलिस के नाम पर डरा-धमकाकर वाहन चालकों से पैसे वसूल रहे थे।

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि बुधवार को एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र में खबर प्रकाशित हुई थी कि डहरामोड चौकी से मात्र 100 मीटर दूर हाईवे पर अवैध वसूली हो रही है। खबर में बताया गया कि वाहन चालकों से प्रति वाहन 500 से 700 रुपये वसूले जा रहे थे, और पैसे देने में देरी होने पर उनसे मारपीट भी की जाती थी।

खबर का संज्ञान लेते हुए एएसपी जयनारायण मीना और सीओ अमर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में मामले की जांच के लिए विशेष टीम का गठन किया गया।

थानाधिकारी जितेंद्र चौधरी अपनी टीम के साथ प्राइवेट वाहन से एनएच-21 पहुंचे और जांच शुरू की। हाइवे पर मौजूद लोगों और आसपास के ढाबा-मालिकों से पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि दो व्यक्ति पिछले 2-3 दिनों से अलग-अलग बाइक से आते थे और पुलिस के नाम पर वाहन चालकों से पैसे वसूलते थे।

समाचार पत्र में छपी फोटो की पहचान करवाई गई, जिससे आरोपियों की पहचान मदनमोहन जाट और रवि जाट के रूप में हुई।
मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को डिटेन कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल तीसरे आरोपी सोनू निवासी कलसाडा थाना भुसावर की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही तीसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts