Thursday, 21 November 2024

बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए नहरों में छोड़ा पानी, 256 गांवों की भूमि होगी सिंचित


बीसलपुर बांध से सिंचाई के लिए नहरों में छोड़ा पानी, 256 गांवों की भूमि होगी सिंचित

टोंक जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है। बुधवार को बीसलपुर बांध की दाईं और बाईं मुख्य नहरों में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया। इस पानी से 256 गांवों की 81 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।

पूजा-अर्चना के बाद नहरों में पानी छोड़ा गया

बीसलपुर बांध परियोजना के अधिकारी नहरों के रेगुलेटर स्थल पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद नहरों के रेगुलेटर खोले गए और पानी छोड़ा गया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

105 दिनों तक मिलेगा पानी

अधिकारियों ने बताया कि बीसलपुर बांध की नहरों से अगले 105 दिनों तक सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा। बांध का जलस्तर वर्तमान में 315.45 आरएल मीटर है, जिसमें 38.351 टीएमसी पानी उपलब्ध है।

750 किमी लंबी नहरें सिंचाई में सहायक:

बीसलपुर बांध की नहरों की कुल लंबाई 750 किमी है। ये नहरें देवली, टोडारायसिंह, उनियारा और टोंक के गांवों में सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम करती हैं। पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस की सहायता ली जाएगी।

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में हुआ निर्णय:

मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में आयोजित जल वितरण समिति की बैठक में नहरों से पानी छोड़े जाने पर सहमति बनी थी। बुधवार को उनके निर्देशों के बाद पानी छोड़ा गया।

अधिकारियों की मौजूदगी:

पानी छोड़े जाने के दौरान सहायक अभियंता ब्रह्मानंद बैरवा, मनीष चौधरी, कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार मीणा, शीना यादव, और रिंकू मीणा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts