टोंक जिले के किसानों के लिए राहत की खबर है। बुधवार को बीसलपुर बांध की दाईं और बाईं मुख्य नहरों में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद सिंचाई के लिए पानी छोड़ा गया। इस पानी से 256 गांवों की 81 हजार हेक्टेयर से अधिक भूमि को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा।
बीसलपुर बांध परियोजना के अधिकारी नहरों के रेगुलेटर स्थल पहुंचे और विधिवत पूजा-अर्चना की। इसके बाद नहरों के रेगुलेटर खोले गए और पानी छोड़ा गया। इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
अधिकारियों ने बताया कि बीसलपुर बांध की नहरों से अगले 105 दिनों तक सिंचाई के लिए पानी छोड़ा जाएगा। बांध का जलस्तर वर्तमान में 315.45 आरएल मीटर है, जिसमें 38.351 टीएमसी पानी उपलब्ध है।
बीसलपुर बांध की नहरों की कुल लंबाई 750 किमी है। ये नहरें देवली, टोडारायसिंह, उनियारा और टोंक के गांवों में सिंचाई का पानी पहुंचाने का काम करती हैं। पानी को टेल तक पहुंचाने के लिए प्रशासन और पुलिस की सहायता ली जाएगी।
मंगलवार को जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में आयोजित जल वितरण समिति की बैठक में नहरों से पानी छोड़े जाने पर सहमति बनी थी। बुधवार को उनके निर्देशों के बाद पानी छोड़ा गया।
पानी छोड़े जाने के दौरान सहायक अभियंता ब्रह्मानंद बैरवा, मनीष चौधरी, कनिष्ठ अभियंता कमलेश कुमार मीणा, शीना यादव, और रिंकू मीणा सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।