Thursday, 21 November 2024

गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री शर्मा ने किया ऐलान


गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' राजस्थान में टैक्स फ्री, मुख्यमंत्री शर्मा ने किया ऐलान

राजस्थान सरकार ने गोधरा कांड पर आधारित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को राज्य में टैक्स फ्री करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर यह जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह फिल्म इतिहास के उस भयावह समय को उजागर करती है जिसे गलत रूप में प्रस्तुत करने की कोशिश की गई थी।

फिल्म को टैक्स फ्री करने का निर्णय ऐसे समय में आया है जब इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फिल्म की सराहना की थी। पीएम मोदी ने फिल्म के संबंध में लिखा था कि "सच सामने आ रहा है और यह आम जनता तक पहुंच रहा है।"

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने एक्स पर लिखा: "हमारी सरकार ने 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को राजस्थान में कर-मुक्त करने का सार्थक निर्णय लिया है। यह फिल्म इतिहास के उस भयावह कालखंड को दर्शाती है जिसे कुछ स्वार्थी तत्वों ने अपने हितों के लिए विकृत करने का प्रयास किया।"

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि यह फिल्म न केवल तत्कालीन व्यवस्था की सच्चाई को उजागर करती है, बल्कि उस समय प्रचारित किए गए झूठे और भ्रामक नैरेटिव का भी खंडन करती है। उन्होंने फिल्म को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया प्रयास बताया।

उन्होंने आगे कहा कि "यह फिल्म अवश्य देखी जानी चाहिए क्योंकि अतीत का गहन अध्ययन ही हमें वर्तमान को समझने और भविष्य के लिए मार्गदर्शन देने में मदद करता है।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, "यह अच्छी बात है कि सच सामने आ रहा है।" उन्होंने यह भी कहा कि "झूठी धारणा कुछ समय तक ही टिक सकती है, लेकिन तथ्य हमेशा सामने आते हैं।"

जहां एक ओर 'द साबरमती रिपोर्ट' को दर्शकों और नेताओं का समर्थन मिल रहा है, वहीं दूसरी ओर इस पर विवाद भी शुरू हो गया है। आलोचकों का कहना है कि यह फिल्म गोधरा कांड के संवेदनशील पहलुओं को लेकर नई बहस छेड़ सकती है।

राजस्थान सरकार के वित्त विभाग ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के आदेश तैयार कर लिए हैं। यह कदम फिल्म के दर्शकों की संख्या बढ़ाने और इसके संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है।

Previous
Next

Related Posts