टोंक जिले के बीसलपुर बांध की नहरों में रबी फसलों की सिंचाई के लिए बुधवार सुबह 9 बजे से पानी छोड़ा जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर डॉ. सौम्या झा की अध्यक्षता में कलक्टरेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में बीसलपुर बांध परियोजना के अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर, अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने किसानों की मांग के आधार पर निर्देश दिया कि नहरों और वितरिकाओं के माध्यम से पानी को टेल तक समय पर पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि नहरों में अवैध इंजन लगाकर पानी चोरी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश के चलते बीसलपुर बांध पूरी तरह भर चुका है। मंगलवार, 19 नवंबर तक बांध का गेज 315.45 मीटर और जल भराव 38.351 टीएमसी है। प्रस्तावित योजना के तहत, बांध की दायीं और बायीं नहरों के माध्यम से 8.00 टीएमसी जल अगले 105 दिनों तक फसलों की सिंचाई के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
मुख्य नहरों और वितरिकाओं की नियमित मॉनिटरिंग होगी।अवैध इंजन या पानी चोरी करने वालों पर सख्त कार्रवाई।
किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की निगरानी बढ़ाई जाएगी।
बैठक मेंअधीक्षण अभियंता वी.एस. सागर, अधिशाषी अभियंता मनीष बंसल, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, पुलिस उपाधीक्षक राजेश कुमार समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी और किसान मौजूद रहे।