Thursday, 21 November 2024

राजस्थान के युवाओं को खेलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं: भजनलाल शर्मा


राजस्थान के युवाओं को खेलों में विश्वस्तरीय सुविधाएं: भजनलाल शर्मा

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान का युवा बेहद प्रतिभाशाली है और खेलों में उनकी उत्कृष्ट क्षमता को निखारने के लिए राज्य सरकार विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश को खेलों में अग्रणी बनाना राज्य सरकार की प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय में सोमवार को खेल एवं युवा मामले विभाग की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजटीय घोषणाओं और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू करें। उन्होंने कहा कि खेलों के माध्यम से युवाओं के सर्वांगीण विकास और प्रदेश का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शीघ्र लाएंगे युवा एवं खेल नीति: मुख्यमंत्री शर्मा  ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र ही युवा नीति और खेल नीति-2024 लागू करेगी। ये नीतियां युवाओं के प्रोत्साहन, उनके व्यक्तित्व निर्माण और खेलों को बढ़ावा देने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी। उन्होंने निर्देश दिया कि इन नीतियों को जल्द अंतिम रूप दिया जाए।

‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स: ‘खेलो इंडिया’ की तर्ज पर राज्य में ‘खेलो राजस्थान’ यूथ गेम्स आयोजित किए जाएंगे। इसके तहत 10,000 की आबादी वाले 163 ग्राम पंचायतों में ओपन जिम और खेल मैदान बनाए जाएंगे। इनसे ग्रामीण क्षेत्रों की खेल प्रतिभाओं को मंच मिलेगा। मिशन ओलंपिक 2028मुख्यमंत्री शर्मा  ने बताया कि मिशन ओलंपिक 2028 के तहत प्रदेश के 50 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिए जयपुर में 100 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स की स्थापना की जाएगी।

प्रमुख घोषणाएं: खेलो राजस्थान यूथ गेम्स: स्थानीय खेल प्रतिभाओं को निखारने का मंच।

मिशन ओलंपिक 2028: 50 खिलाड़ियों को ओलंपिक के लिए विशेष प्रशिक्षण। सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर स्पोर्ट्स: 100 करोड़ की लागत से जयपुर में निर्माण।

युवा नीति और खेल नीति-2024: युवाओं और खेलों के सर्वांगीण विकास के लिए। महाराणा प्रताप खेल विश्वविद्यालय: खेल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए।

बैठक में खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। शासन सचिव डॉ. नीरज के पवन ने योजनाओं की प्रगति पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया।

Previous
Next

Related Posts