Thursday, 21 November 2024

अजमेर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा


अजमेर प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा

देवली-उनियारा में पत्रकारों पर हुए हमले के विरोध में अजमेर प्रेस क्लब ने शनिवार को जिला कलेक्टर लोक बंधु के माध्यम से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज दाधीच के नेतृत्व में पत्रकारों ने इस ज्ञापन में प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

वरिष्ठ पत्रकार नवाब हिदायतुल्ला ने बताया कि 14 नवंबर को टोंक जिले में पीटीआई न्यूज के पत्रकार अजीत सिंह शेखावत और कैमरामैन धर्मेंद्र कुमार पर उग्र भीड़ ने हमला किया और उनके कैमरे को जला दिया, जो अत्यंत निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।

ज्ञापन में मांग की गई है कि पत्रकारों के साथ हो रही मारपीट की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि वे भयमुक्त होकर निष्पक्षता से अपना कार्य कर सकें। अजमेर प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज दाधीच ने प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता पर जोर दिया और संबंधित विभागों एवं पुलिस थानों को पत्रकारों के साथ उचित व्यवहार करने के निर्देश जारी करने की मांग की।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि ब्यावर में कुछ समय पूर्व कवरेज कर रहे पत्रकारों के साथ हुई घटना में अभी तक कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है। इस अवसर पर कई पत्रकार उपस्थित थे, जिन्होंने पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।

Previous
Next

Related Posts