राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को पुणे के भोसरी में आयोजित राजस्थानी समाज सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने महायुति गठबंधन के प्रत्याशी महेश किसनराव लांडगे के समर्थन में राजस्थानी समाज से अपील की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने कांग्रेस और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल "झूठ और लूट" की राजनीति करते हैं। उन्होंने महाविकास अघाड़ी को "ठगबंधन" करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र की जनता को ऐसे गठबंधन की आवश्यकता नहीं है जो केवल धोखा दे। शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके कार्यकाल में भारत ने वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।
राजस्थानी समाज की राष्ट्रवादी विचारधारा की प्रशंसा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र और राजस्थान दोनों ही स्वाभिमान की धरती हैं, जहां महाराणा प्रताप, महाराजा सूरजमल और छत्रपति शिवाजी जैसे वीर योद्धा हुए हैं। उन्होंने प्रवासी राजस्थानियों के योगदान की सराहना की और कहा कि वे जहां भी रहते हैं, अपनी संस्कृति और मूल्यों से जुड़े रहते हैं।
राजस्थान में अपनी सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए शर्मा ने बताया कि उन्होंने पेपर लीक मामलों की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया और गैंगस्टर्स के खिलाफ एंटी गैंगस्टर्स टास्क फोर्स बनाई। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने 11 महीनों में संकल्प पत्र के 50% वादों को पूरा किया है। शर्मा ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र में भी डबल इंजन की सरकार विकास को नई गति देगी।
सम्मेलन में गुजरात के पूर्व गृहमंत्री प्रदीप जडे़जा, राजस्थान के विधायक केशाराम चौधरी, राकेश तिवाड़ी, भावेश पाठक, सुरेश शाह सहित महाराष्ट्र भाजपा के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।