Friday, 15 November 2024

अलीगढ़ में पत्रकारों पर हमला: भीड़ के उग्र होने से मीडियाकर्मियों पर हमला, इलाज के लिए सवाई माधोपुर में किया भर्ती


अलीगढ़ में पत्रकारों पर हमला: भीड़ के उग्र होने से मीडियाकर्मियों पर हमला, इलाज के लिए सवाई माधोपुर में किया भर्ती

टोंक जिले के अलीगढ़ में कवरेज के दौरान पत्रकारों पर भीड़ ने हमला कर दिया, जिससे मीडियाकर्मियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। पीटीआई के पत्रकार अजीत शेखावत ने बताया कि वे अलीगढ़ में एक सभा की रिपोर्टिंग कर रहे थे, जहां भीड़ को किरोड़ीलाल मीणा संबोधित कर रहे थे। अचानक भीड़ उग्र हो गई और उनकी ओर बढ़ी। कैमरामैन पर हमला होते देख, शेखावत ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें भी पीटा गया। उन्होंने कहा, "भीड़ में कुछ लोग किरोड़ीलाल मीणा की बात भी नहीं सुन रहे थे। करीब 200-300 लोगों ने हमें घेर लिया था।"

पीटीआई के पत्रकार अजीत शेखावत और कैमरामैन को इलाज के लिए सवाई माधोपुर के अस्पताल में भर्ती किया है। 

इस घटना ने पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मीडियाकर्मियों ने प्रशासन से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पत्रकारों पर इस प्रकार के हमले प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र के लिए खतरा हैं।

Previous
Next

Related Posts