Thursday, 14 November 2024

कोई कानून हाथ में न ले, गांव में शांति बनाए रखें - कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की समरावता में प्रदर्शनकारियों से अपील


कोई कानून हाथ में न ले, गांव में शांति बनाए रखें - कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा की समरावता में प्रदर्शनकारियों से अपील

कृषि मंत्री डॉ.किरोड़ी लाल मीणा बृहस्पतिवार को टोंक जिले के देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र के समरावता गांव में उपद्रव और आगजनी की घटनाओं की जानकारी लेने पहुंचे। उन्होंने अलीगढ़ चौराहे पर स्टेट हाईवे पर जाम लगाए प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। मीणा ने समरावता गांव का दौरा कर आगजनी में जले हुए वाहनों और संपत्ति का जायजा लिया तथा ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की।

प्रदर्शनकारियों को समझाते हुए कृषि मंत्री  डॉ.मीणा ने कहा, "कृपया कोई कानून को अपने हाथ में न ले और न ही हिंसा फैलाएं। किसी भी तरह की आगजनी और आंदोलन न करें। शांति बनाए रखें ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।" ग्रामीणों ने नरेश मीणा को रिहा करने की मांग की, जिस पर मंत्री मीणा ने आश्वासन दिया कि यदि नरेश की गिरफ्तारी नहीं हुई है, तो वह उन्हें छुड़वाने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि गिरफ्तारी हो चुकी है, तो उसे कानूनी प्रक्रिया से ही रिहा कराया जा सकेगा।

कृषि मंत्री  डॉ.मीणा ने यह भी कहा कि ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए वह समरावता गांव को उनियारा से जोड़ने की दिशा में काम करेंगे, लेकिन यह आंदोलन के बिना किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों को प्रस्ताव दिया कि उनके 11 प्रतिनिधि सवाई माधोपुर आएं और वहां से जयपुर जाकर मुख्यमंत्री से इस मुद्दे पर चर्चा करें। मीणा ने यह भी कहा कि सभी आवश्यक प्रमाण और जानकारी लेकर आएं ताकि मुख्यमंत्री के सामने मजबूती से अपनी बात रखी जा सके।

Previous
Next

Related Posts