Monday, 31 March 2025

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान - "प्राण जाए पर वचन न जाए", खींवसर में 100 प्रतिशत जीत का दावा


स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का बयान - "प्राण जाए पर वचन न जाए", खींवसर में 100 प्रतिशत  जीत का दावा

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने एक बार फिर अपने दाढ़ी-मूंछ मुंडवाने के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "प्राण जाए पर वचन न जाए। अगर मेरे कहे अनुसार मुझे अपनी दाढ़ी-मूंछ मुंडवानी पड़ेगी तो मैं तिरुपति में जाकर इसे करवाऊंगा।" हालांकि उन्होंने आत्मविश्वास व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि "इसकी नौबत नहीं आएगी, क्योंकि हम खींवसर में 100 प्रतिशत जीत रहे हैं।"

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि भाजपा कम से कम पांच सीटें पक्की जीत रही है। उन्होंने क्षेत्रवार आकलन देते हुए बताया कि "दौसा और आदिवासी बहुल चौरासी सीटों पर मुकाबला कड़ा है, लेकिन झुंझुनू, देवली-उनियारा, खींवसर और सलूम्बर सीटें भाजपा के पक्ष में जा रही हैं। पाँच सीटें तो हमारी पक्की हैं और दो सीटों पर टक्कर है। जो ट्रेंड और चुनाव का माहौल है, उससे हमारी जीत सुनिश्चित है।"

मंत्री गजेंद्र सिंह का यह बयान आगामी उपचुनावों में भाजपा की संभावित सफलता को लेकर पार्टी में आत्मविश्वास को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जनता का समर्थन भाजपा के पक्ष में है, और वह इस बार भाजपा की जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं।

Previous
Next

Related Posts