अजमेर के श्रीनगर थाना इलाके में एक 23 साल की युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सुबह लगभग 5 बजे युवती ने अपने परिजनों को सीने में दर्द होने की शिकायत की, जिसके बाद उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। यह घटना तब हुई जब देर रात ऑफिस का काम खत्म करने के बाद युवती सुबह 3 बजे सोई थी।
युवती के चाचा अंकुश राठी ने बताया कि उनकी भतीजी कशिश एक टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी के लिए ऑनलाइन काम करती थी। रात में उसने अपना काम पूरा करने के बाद 3 बजे के करीब सोने चली गई थी। सुबह 5:30 बजे अचानक उसके सीने में दर्द हुआ, जिससे उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी। परिजन तुरंत उसे अजमेर के जेएलएन अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने उसे सुबह 6:30 बजे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों ने बताया कि उसे हार्ट अटैक आया था।
कशिश के पिता अनूप राठी अजमेर में किराने की दुकान चलाते हैं। परिवार इस घटना से सदमे में है। इस अप्रत्याशित घटना ने सभी को हैरान कर दिया है, और एक बार फिर से युवाओं में बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामलों पर सवाल खड़ा कर दिया है।