Thursday, 21 November 2024

जयपुर में दो बदमाश मोबाइल लूट के बाद थाने तक पहुंचे, पुलिस ने एक को दबोचा, दूसरा फरार


जयपुर में दो बदमाश मोबाइल लूट के बाद थाने तक पहुंचे, पुलिस ने एक को दबोचा, दूसरा फरार

जयपुर के अशोक नगर थाना क्षेत्र में सी-स्कीम इलाके में दो बदमाशों ने मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया और संयोगवश पीड़ित के साथ ही थाने तक पहुंच गए। जब थाने में मौजूद लोगों को शक हुआ कि ये बदमाश हैं तो एक को पकड़ लिया गया जबकि दूसरा मौके से भागने में सफल हो गया। पीड़ित सतीश कुमार, जो टोंक रोड का निवासी है, एक बैंक में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए आए थे।

अशोक नगर सीआई उमेश बेनीवाल ने जानकारी दी कि यह वारदात 11 नवंबर को हुई थी। सतीश कुमार बैंक में इंटरव्यू देकर बाहर निकल ही रहे थे कि तभी रामगंज निवासी मोहम्मद आजम और उसका साथी सलमान ने उनका मोबाइल छीन लिया। पुलिस ने रामगंज निवासी मोहम्मद आजम को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चांदपोल निवासी सलमान की तलाश जारी है।

पूछताछ में आजम ने कई और वारदातों का भी खुलासा किया। उसने बताया कि वह और उसका साथी शहर में लोगों के मोबाइल छीनने का काम करते थे और चोरी के मोबाइल को सस्ते दाम पर बाजार में बेच दिया करते थे। पुलिस ने आजम के पास से एक बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं, जिनमें से एक मोबाइल एसएमएस इलाके से छीना गया था।

Previous
Next

Related Posts