Tuesday, 03 December 2024

बीकानेर इन्वेस्टमेंट समिट में 32 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू, 24 हजार रोजगार अवसर, सोलर और कृषि क्षेत्र में बड़े निवेश की उम्मीद


बीकानेर इन्वेस्टमेंट समिट में 32 हजार करोड़ के निवेश के एमओयू, 24 हजार रोजगार अवसर, सोलर और कृषि क्षेत्र में बड़े निवेश की उम्मीद

बीकानेर के लक्ष्मी निवास पैलेस में आयोजित जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टमेंट समिट में 131 निवेशकों ने लगभग 32 हजार करोड़ रुपए के निवेश के एमओयू पर हस्ताक्षर किए। इस निवेश से 24 हजार से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शिरकत की। समिट के मुख्य अतिथि खाद्य मंत्री सुमित गोदारा रहे।

मेघवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि राज्य और जिला स्तर पर इन्वेस्टमेंट समिट जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने बीकानेर में हवाई सेवाओं और वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की भी जानकारी दी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने कहा कि बीकानेर पश्चिम राजस्थान का एक महत्वपूर्ण औद्योगिक केंद्र है, जहां पर्यटन, सोलर, सिरेमिक और कृषि जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर औद्योगिक विकास की संभावनाएं हैं।

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था का सपना और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 350 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में निवेश की आवश्यकता पर जोर दिया।

इस समिट में सोलर क्षेत्र में नेकोफ ऊर्जा प्राइवेट लिमिटेड और क्लीन मैक्स एनवायरो एनर्जी सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने क्रमशः 20 हजार करोड़ और 8 हजार करोड़ रुपए का निवेश करने का करार किया। वहीं अन्य क्षेत्रों में बायोफ्यूल, हेल्थकेयर, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग और ग्रीन हाइड्रोजन जैसी परियोजनाओं में भी निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने निवेशकों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी एमओयू को समयबद्ध क्रियान्वयन का भरोसा दिलाया।

    Previous
    Next

    Related Posts