राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को नई दिल्ली में लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला और केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, पीयूष गोयल, और धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान मदन दिलावर ने प्रदेश में शिक्षा से जुड़ी योजनाओं और प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने केंद्र से राज्य की शिक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने के लिए सहयोग का आग्रह किया।
शिक्षा मंत्री ने जल शक्ति मंत्रालय द्वारा गठित 14 सदस्यीय जल संसाधन समिति की पहली बैठक में भी भाग लिया। इस बैठक में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों ने हिस्सा लिया और जल संसाधन प्रबंधन, संरक्षण और विकास से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
मदन दिलावर ने राजस्थान में जल संसाधनों के प्रबंधन और जल संकट के समाधान के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान में बेहतर जल नीति लागू करने के लिए केंद्र से विशेष सहयोग की मांग की।
इन बैठकों में राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और जल व शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारों को केंद्र में रखते हुए चर्चा की गई। मदन दिलावर ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा और जल संसाधनों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध है और केंद्र के साथ समन्वय बढ़ाने के प्रयास जारी हैं।