Tuesday, 03 December 2024

आरटीडीसी के पूर्व धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जनता की बेरुखी से कांग्रेस को होगा फायदा


आरटीडीसी के पूर्व धर्मेंद्र राठौड़ ने पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा- जनता की बेरुखी से कांग्रेस को होगा फायदा

राजस्थान पर्यटन विकास निगम (आरटीडीसी) के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस नेता धर्मेंद्र राठौड़ ने बुधवार को पुष्कर मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और पशुपालकों से बातचीत की। राठौड़ ने पशु नस्लों, विशेषकर अश्व और गौवंश, का नज़दीकी से अवलोकन किया और पशुपालकों से मेल के दौरान मिलने वाली सुविधाओं और उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पशुपालन विभाग के ज्वॉइन डायरेक्टर डॉ. सुनील घीया से मेले की तैयारियों पर भी चर्चा की।

धर्मेंद्र राठौड़ ने राज्य सरकार से मांग की कि पुष्कर मेले में आने वाले पर्यटकों और पशुपालकों को बेहतर सुविधाएं मिलें और उनके अनुभव को और भी सुखद बनाया जाए। उन्होंने जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत से अपील की कि मेले के दौरान किसी भी श्रद्धालु या पशुपालक को असुविधा न हो।

मीडिया से बातचीत के दौरान राठौड़ ने भाजपा सरकार की आलोचना की और कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से नाखुश है। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस उपचुनावों में अधिकांश सीटें जीतने जा रही है, क्योंकि भाजपा सरकार जनहित की योजनाओं को बंद कर रही है और कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामी जनता के सामने आ चुकी है और इसी कारण जनता का झुकाव कांग्रेस की ओर हो रहा है। राठौड़ ने यह भी बताया कि कांग्रेस की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं को भाजपा ने बंद कर दिया है, जिससे जनता असंतुष्ट है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एडवोकेट राजेश टंडन ने टंडन सच्चा डेरा पर राठौड़ का स्वागत किया। इसके साथ ही राठौड़ ने कर्नाटक सरकार के मंत्री एसएस मल्लिकार्जुन से भी मुलाकात की। राठौड़ ने जयपुर घाट पर महाआरती कर अजमेर और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर, पूर्व पार्षद सर्वेश पारीक, मंडल अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ और कई अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Previous
Next

Related Posts