नागौर जिले में चल रहे उपचुनाव के दौरान कुचेरा बूथ पर मतदान करते समय एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा। यह घटना तब हुई जब मतदाता लाइन में खड़ा था और अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई।
मौके पर मौजूद सुरक्षा टीम में से पुलिस उपाधीक्षक ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत अपने वाहन में उस व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने का निर्णय लिया। पुलिस उपाधीक्षक की इस त्वरित प्रतिक्रिया के कारण मतदाता को जल्द चिकित्सा सहायता मिल सकी, और उनकी हालत अब स्थिर है।
अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार जारी है और चिकित्सकों का कहना है कि समय पर मिले इलाज के कारण उनकी जान बचाई जा सकी है। इस घटना से न केवल प्रशासन की कार्यकुशलता का प्रमाण मिलता है, बल्कि यह भी सिद्ध होता है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान सुरक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
नागौर उपचुनाव के दौरान #कुचेरा बूथ पर एक व्यक्ति को दिल का दौरा पड़ा गया जिसे श्रीमान पुलिस उपअधीक्षक ने अपने वाहन से व्यक्ति को तुरन्त अस्पताल पहुंचाया।@NagaurPolice @PoliceRajasthan pic.twitter.com/4wbLRuJjm1
— Sunil Meena (@Sunil0647) November 13, 2024