चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने सोमवार शाम को खींवसर के सदर बाजार चौक में जनसभा को संबोधित करते हुए अपनी जीत का भरोसा व्यक्त किया और कहा कि यदि वह चुनाव हारते हैं, तो अपनी मूंछें और बाल मुंडवाकर चौक में खड़े हो जाएंगे। मंत्री खींवसर ने जनसभा में कहा कि यह चुनाव उनके स्वाभिमान का है और उन्हें हर हाल में चुनाव जीतना है। उन्होंने आरोप लगाया कि विरोधी हर चुनाव में उनके खिलाफ नारेबाजी कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास करते हैं।
मंत्री खींवसर ने कहा कि पिछली बार खींवसर क्षेत्र के पोलिंग बूथ पर उन्हें 95% वोट मिले थे। उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार चुनाव गांव के विकास का चुनाव है और इसके लिए एक दिन के लिए कांग्रेस को छोड़ दें। खींवसर ने यह भी याद दिलाया कि जब वह पहली बार जीते थे, तो तत्कालीन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने उन्हें मंत्री बनाया था, और उन्होंने क्षेत्र में भरपूर विकास कार्य कराए।
उन्होंने कहा कि उनके पास चिकित्सा मंत्री का महत्वपूर्ण पद है और वह इसे संभालने के लिए सीनियर मोस्ट पद पर हैं। इसके साथ ही उन्होंने पिछले कार्यकाल में अपने वादों को पूरा करने का दावा किया और बताया कि नहर का पानी उनके प्रयासों के कारण क्षेत्र में पहुंचा।
इस सभा में भाजपा की उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा और प्रत्याशी रेवंतराम डांगा भी मौजूद थे। डॉ. ज्योति मिर्धा ने बिना नाम लिए हनुमान बेनीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ नेता असमंजस की स्थिति में हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे नेता अपने आप पर जानलेवा हमला करवाकर सहानुभूति बटोर सकते हैं।