Thursday, 21 November 2024

कोटा में 11 फीट लंबा अजगर सड़क पर आया, स्नैक कैचर ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा


कोटा में 11 फीट लंबा अजगर सड़क पर आया, स्नैक कैचर ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ा

कोटा के रावतभाटा रोड पर देर रात एक 11 फीट लंबा अजगर सड़क के बीचों-बीच आकर बैठ गया, जिससे वाहन चालकों में दहशत फैल गई। अजगर को देखकर सभी वाहन चालक अपने वाहनों को रोक कर दूर खड़े हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को सूचना दी, जिन्होंने मौके पर पहुंच कर लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद 60-70 किलो वजनी इस विशाल अजगर को काबू में किया। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

गोविंद ने बताया कि यह घटना रात करीब 12 बजे की है। वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के बाहर, रावतभाटा की ओर जाने वाली सड़क पर यह भारी-भरकम अजगर रेंगता हुआ दिखा। 11-12 फीट लंबा यह अजगर संभवतः भूखा था और शायद इंजीनियरिंग कॉलेज की बाउंड्री को पार कर शिकार की तलाश में आया था। अजगर को पकड़ने के दौरान वह गुस्से में आकर इधर-उधर भागने लगा और दो-तीन बार झपट्टा मारा। इसे पकड़ने में करीब आधे घंटे का वक्त लगा।

ओपन यूनिवर्सिटी के गार्ड ने बताया कि यह अजगर रोज सड़क पार कर यूनिवर्सिटी गेट तक आ जाया करता था। इस घटना से आसपास के लोगों और वाहन चालकों में भय और रोमांच का माहौल बन गया था, जो स्नैक कैचर के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ।

    Previous
    Next

    Related Posts