Thursday, 21 November 2024

भाजपा सरकार में रंग बदलाव को लेकर राजनीति: प्रदेश के कॉलेज भवनों का रंग बदलने की तैयारी


भाजपा सरकार में रंग बदलाव को लेकर राजनीति: प्रदेश के कॉलेज भवनों का रंग बदलने की तैयारी

राजस्थान में भाजपा सरकार के शासनकाल में सरकारी कॉलेजों के भवनों का रंग बदलने की योजना सामने आई है। कॉलेज आयुक्तालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पहले चरण में प्रदेश के प्रत्येक संभाग के दो कॉलेजों के भवनों को ऑरेंज-ब्राउन और व्हाइट-गोल्ड रंग से रंगने का निर्देश दिया गया है।

कॉलेज शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक विजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा जारी किए गए इस आदेश में कहा गया है कि कॉलेजों का शैक्षिक वातावरण और दृश्य ऐसा होना चाहिए कि विद्यार्थियों में सकारात्मकता का संचार हो और समाज में उच्च शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाए। इसके चलते कॉलेज भवनों का रंग बदला जाएगा, जिससे कि यह कार्य शीघ्र पूरा कर कॉलेज शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर डाला जा सके।

पहले चरण में अजमेर, नागौर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बीकानेर, श्रीगंगानगर, भरतपुर, सवाईमाधोपुर, अलवर, कोटपूतली, जोधपुर, बालोतरा, कोटा, बूंदी, पाली, जालोर, सीकर, चूरू, उदयपुर और चित्तौड़गढ़ के कुल 20 कॉलेजों को शामिल किया गया है। इसके बाद दूसरे चरण में प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों का रंग परिवर्तन और रिनोवेशन का कार्य जिलेवार किया जाएगा।

Previous
Next

Related Posts