Tuesday, 12 November 2024

खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन टूटा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा बोले: "प्रत्याशी उतार कर ताकत से लड़ रहे हैं चुनाव"


खींवसर उपचुनाव में कांग्रेस-आरएलपी गठबंधन टूटा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा बोले: "प्रत्याशी उतार कर ताकत से लड़ रहे हैं चुनाव"

राजस्थान के खींवसर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के बीच गठबंधन टूटने के बाद कांग्रेस ने अपने दम पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में बयान देते हुए कहा कि खींवसर सीट पर कांग्रेस का प्रत्याशी उतार कर ताकत से चुनाव लड़ रहे हैं।"

प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा, "कांग्रेस पार्टी ने खींवसर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी को मैदान में उतारने का फैसला किया है। यह निर्णय पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों के अनुरूप है, और हम इस चुनाव में पूरी ताकत से उतरेंगे। हमारे संगठन को मजबूती और हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल बनाए रखने के लिए यह कदम जरूरी है।"

इससे पहले आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पर गठबंधन तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा था कि कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने जानबूझकर गठबंधन तोड़ा है, जिससे खींवसर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। उन्होंने कहा कि गठबंधन टूटने से आरएलपीभी अब पूरी तैयारी के साथ चुनाव में उतरेगी।


Previous
Next

Related Posts