Thursday, 21 November 2024

गलत दस्तावेज और लापरवाही के कारण राजस्थान के 8 डॉक्टरों के लाइसेंस सस्पेंड, विदेश से किए थे एमबीबीएस


गलत दस्तावेज और लापरवाही के कारण राजस्थान के 8 डॉक्टरों के लाइसेंस सस्पेंड, विदेश से किए थे एमबीबीएस

राजस्थान मेडिकल काउंसिल (आरएमसी) ने गलत दस्तावेजों और इलाज में लापरवाही की शिकायतों के आधार पर प्रदेश के 8 डॉक्टरों के लाइसेंस को सस्पेंड कर दिया है। आरएमसी के रजिस्ट्रार डॉ. गिरधर गोयल ने बताया कि इस निर्णय के तहत शुभम गुर्जर, इंद्रराज सिंह गुर्जर, विजय सैनी, नफीस खान, देवेन्द्र सिंह, सतेन्द्र सिंह गुर्जर, अभिषेक कुमार और शेख आरिफ इकबाल का लाइसेंस रद्द किया गया है।

सूत्रों के अनुसार आरएमसी को हाल ही में फर्जी दस्तावेज के आधार पर डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन होने की शिकायतें मिली थीं। जांच में पाया गया कि इन डॉक्टरों के दस्तावेजों में खामियां थीं और कुछ डॉक्टर्स ने आवश्यक परीक्षा पास नहीं की थी। इसके कारण आरएमसी ने इन डॉक्टरों के रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का निर्णय लिया।

इन सभी डॉक्टरों ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई विदेश में कजाकिस्तान, रूस, यूक्रेन जैसे देशों से की थी। हालांकि इनमें से कुछ डॉक्टरों ने एनएमसी की परीक्षा पास नहीं की है, जो भारत में चिकित्सा प्रैक्टिस करने के लिए अनिवार्य है। इसके अलावा, कुछ डॉक्टर्स के दस्तावेजों का वैरिफिकेशन अन्य राज्यों से पूरा नहीं हो पाया था, जिसके चलते यह कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि आरएमसी ने करीब 5 महीने पहले भी इसी तरह के मामले में सात डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन रद्द किया था। उस समय जिन डॉक्टरों का रजिस्ट्रेशन निरस्त किया गया था, उनमें डॉ. गणपत सिंह चौधरी, डॉ. मोहम्मद साजिद, डॉ. मोहम्मद अफजल, डॉ. कृष्णा सोनी, डॉ. भूम्मा रेड्‌डी हरिकृष्णा, डॉ. जयदीप सिंह और डॉ. बलजीत कौर शामिल थे, जो अलग-अलग जगहों पर क्लिनिक चला रहे थे।

Previous
Next

Related Posts