टोंक जिले के बरौनी पुलिस थाना अंतर्गत पीपलू स्टेट हाईवे 117 सोहेला-डिग्गी मार्ग स्थित हाडी खुर्द गांव के पास शनिवार रात एक बोलेरो गाड़ी में आग लगने से 35 वर्षीय हेमराज बैरवा की संदिग्ध परिस्थितियों में जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस के देर से पहुंचने पर विरोध जताया। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने घटनास्थल का मुआयना कर जांच के आदेश दिए हैं।
रविवार सुबह मृतक के पिता अमराराम बैरवा और ग्रामीण सआदत अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टर और पुलिस अधिकारी के न मिलने पर नाराज लोगों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की और बाद में जिला कलक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। निवाई के पूर्व विधायक कमल बैरवा, पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी, एसडीएम, और तहसीलदार ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति संभाली।
परिजनों का कहना है कि हेमराज ने अपनी कार में आग लगने की जानकारी फोन पर दी थी। पुलिस को कई बार कॉल करने के बावजूद मौके पर एक घंटे की देरी से पहुंचने पर भी परिजनों ने नाराजगी जताई। पुलिस की उपस्थिति में शव का पोस्टमार्टम कराया गया और अंततः परिजनों को सौंपा गया।