केकड़ी के कोटा रोड इलाके में रहने वाले एक युवक, राजकुमार ने मंगलवार दोपहर सीटी थाना परिसर में आत्मदाह की कोशिश की। यह घटना रुपयों के लेनदेन विवाद से जुड़ी बताई जा रही है। राजकुमार दोपहर करीब 12:30 बजे थाने पहुंचा और वहां जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इसके बाद उसने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क लिया और माचिस जलाकर खुद को आग लगाने की कोशिश की। इस बीच वहां मौजूद लोगों ने राजकुमार के हाथ से माचिस छीन ली, और तुरंत पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने उसे समय रहते बचाकर थाने के अंदर सुरक्षित ले लिया।
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें राजकुमार परेशान होकर रोते-चिल्लाते हुए कुछ व्यक्तियों का नाम लेकर उन पर धमकियां देने और परेशान करने का आरोप लगा रहा है। घटना के बाद, दीपावली के दिनों में इस खबर ने पूरे शहर में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, यह आत्मदाह की कोशिश लेनदेन विवाद से जुड़ी है, जिसमें राजकुमार की प्रताड़ना का आरोप है।
घटना से एक दिन पहले, सोमवार को अभिषेक कुमावत ने डीएसपी हर्षित शर्मा के पास रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें राजकुमार पर फोन पर गाली-गलौज कर परेशान करने का आरोप था और कानूनी कार्रवाई की मांग की गई थी। फिलहाल पुलिस ने राजकुमार से पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। थानाधिकारी कुसुमलता मीणा ने फिलहाल इस पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इंकार किया है, लेकिन मामले की गहराई से छानबीन जारी है।