Thursday, 21 November 2024

धन्वंतरि जयंती पर क्यूप्रेशर सेवा समिति और आरोग्य भारती द्वारा आरोग्य दिवस का भव्य आयोजन


धन्वंतरि जयंती पर क्यूप्रेशर सेवा समिति और आरोग्य भारती द्वारा आरोग्य दिवस का भव्य आयोजन

क्यूप्रेशर सेवा समिति एवं आरोग्य भारती जयपुर के तत्वावधान में केसरगढ़ स्थित प्रधान कार्यालय में 29 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 10 बजे भगवान धन्वंतरि की पूजा एवं आरोग्य दिवस "धन्वंतरि जयंती" के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेष अतिथि सेवा भारती समिति के राजस्थान क्षेत्र के संयोजक मूलचंद सोनी, जयपुर प्रांत संयोजक द्वारका प्रसाद, युगल किशोर, माणकचंद, आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. सुशील दत्त शर्मा, पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ. जितेंद्र कोठारी, डॉ. एन के ओझा और डॉ. गोविंद पारीक मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में डॉ. पीयूष त्रिवेदी एवं डॉ. शिल्पा त्रिवेदी ने सेवा समिति के सेवा कार्यों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समिति स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है और आरोग्य भारती जयपुर के सहयोग से अनेक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इस अवसर पर स्वस्थ जीवन शैली और स्वास्थ्यवर्धक आहार-विहार पर विशेष चर्चा हुई, जिसमें आयुर्वेद के विभिन्न विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में डॉ. तारकेश्वर शर्मा, डॉ. केपी सिंह, डॉ. रघुनाथ शर्मा, और डॉ. रवि पीपलीवाल सहित अनेक प्रतिष्ठित आयुर्वेदाचार्य भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिन्होंने आरोग्य और स्वस्थ जीवन के विभिन्न पहलुओं पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की।

Previous
Next

Related Posts