Thursday, 21 November 2024

उदयपुर जिले में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 988 कार्टन शराब, दो ट्रक, एक कार जब्त, चार गिरफ्तार


उदयपुर जिले में अवैध शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 988 कार्टन शराब, दो ट्रक, एक कार जब्त, चार गिरफ्तार

उदयपुर जिले में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध थाना प्रताप नगर, गोगुंदा, पानरवा, और जिला स्पेशल टीम ने एक बड़ा अभियान चलाते हुए 988 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो ट्रक और एक कार भी ज़ब्त की, जिसमें अवैध शराब ले जाई जा रही थी। इस अभियान के तहत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। ज़ब्त शराब की अनुमानित कीमत करीब 63 लाख रुपये बताई जा रही है।

एसपी योगेश गोयल के अनुसार, थाना गोगुंदा पुलिस और जिला स्पेशल टीम द्वारा नेशनल हाईवे 27 पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 721 कार्टन शराब जब्त की गई, जिसमें आरोपी भंवर दास वैष्णव को गिरफ्तार किया गया।

वहीं, थाना पानरवा पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई में एक गुजरात नंबर की वेगनार कार से 39 कार्टन शराब जब्त की और आरोपी निलेश कुमार को हिरासत में लिया।

इसके अलावा, थाना प्रताप नगर पुलिस ने भी एक ट्रक से 188 कार्टन शराब जब्त कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध शराब तस्करों को कड़ा संदेश दिया है और अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोकथाम के प्रयासों को मजबूत किया है।

Previous
Next

Related Posts