Thursday, 21 November 2024

देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज


देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज
देश में स्वास्थ्य क्षेत्र की 12,850 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 9 वें आयुर्वेद दिवस पर नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान से देश में स्वास्थ्य संबंधी 12,850 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इस कार्यक्रम में राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के तहत 70 वर्ष एवं इससे अधिक के वरिष्ठ नागरिकों को अब 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। राजस्थान में भरतपुर, धौलपुर, चूरू, बूंदी, चित्तौड़गढ़, सिरोही, करौली और हनुमानगढ़ में 8 क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का वर्चुअल शिलान्यास भी किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के आरबीएम अस्पताल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की इस पहल से देश में स्वास्थ्य सुविधाओं को और सशक्त किया जाएगा और राजस्थान में भी बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी।

प्रधानमंत्री का संबोधन: ‘विकसित और निरामया भारत’ का सपना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार ‘सर्वे सन्तु निरामय’ की भावना के साथ हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के संकल्प को लेकर काम कर रही है। पिछले 10 वर्षों में स्वास्थ्य क्षेत्र में सरकार ने अनेक सुधार किए हैं और आगामी 25 वर्षों में भारत को एक सुदृढ़ और विकसित स्वास्थ्य प्रणाली देने का प्रयास कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय आयुर्वेद को वैश्विक पहचान मिल रही है और ‘आयुष’ सबसे तेजी से बढ़ने वाले क्षेत्रों में शामिल है, जिससे आयुर्वेद, योग, और वैलनेस टूरिज्म में रोजगार के नए अवसर भी उभर रहे हैं।

बुजुर्गों को मिलेगा निःशुल्क इलाज, बढ़ेगा स्वाभिमान

प्रधानमंत्री ने आयुष्मान भारत योजना में 70 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों के लिए 5 लाख तक के निःशुल्क इलाज की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह कदम बुजुर्गों को स्वाभिमान के साथ जीने में मदद करेगा। साथ ही, ई-संजीवनी प्लेटफॉर्म के माध्यम से अब तक 30 करोड़ लोग ऑनलाइन परामर्श प्राप्त कर चुके हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र में तकनीक के उपयोग से चिकित्सा सेवाओं को व्यापक रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।

‘आयुष’ के विकास में तेजी, वैश्विक स्तर पर भारतीय चिकित्सा प्रणाली की पहचान

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में ‘आयुष’ के क्षेत्र में अनेक प्रगति हुई है और आयुर्वेद, योग, और पंचकर्म जैसी पद्धतियों को पूरे विश्व में अपनाया जा रहा है। 150 से अधिक देश आयुर्वेद दिवस मना रहे हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि आयुर्वेद की पहचान वैश्विक स्तर पर बढ़ रही है।

मुख्यमंत्री का वक्तव्य: ‘आपणो स्वस्थ राजस्थान’ की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री की इस पहल को सराहा और कहा कि राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के लिए राज्य सरकार निरंतर कार्यरत है। उन्होंने बताया कि पीएम आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत राजस्थान के 8 जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक्स का शिलान्यास किया गया है। इन ब्लॉक्स में आईसीयू बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेशन, और ऑपरेशन थिएटर सहित अन्य इमरजेंसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे प्रदेश में आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं में सुधार होगा।

राज्य सरकार की योजनाएं: स्वास्थ्य सेवाओं में नए आयाम

मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ‘मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना’ के अंतर्गत कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के लिए 73 डे-केयर पैकेज भी लागू कर रही है। इसके अलावा, प्रदेश में स्वास्थ्य कल्याण केंद्रों को आयुष्मान आरोग्य केंद्रों में परिवर्तित किया गया है और 49 जिला अस्पतालों में ‘रामाश्रय’ वार्ड बनाए गए हैं, ताकि बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक उपचार उपलब्ध हो सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को धनतेरस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और यह पहल जनता को स्वस्थ और निरोगी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती गायत्री राठौड़ और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।


    Previous
    Next

    Related Posts