वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में मुख्य आरोपी सुरेश ढाका को उदयपुर कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है। इस मामले में पहले ही ढाका के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जा चुकी है। भगौड़ा घोषित होने के बाद अब सुरेश ढाका के खिलाफ इश्तहार जारी किया जाएगा। यह कार्रवाई उदयपुर के सुखेर थाने में दर्ज मामले में की गई है, जिसमें पेपर लीक गिरोह के सरगना के रूप में सुरेश ढाका की तलाश की जा रही थी।
एसओजी के विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने कोर्ट में दलील दी कि ढाका कई कोशिशों के बावजूद पुलिस के हाथ नहीं लगा और निकट भविष्य में मिलने की संभावना भी नहीं है। कोर्ट ने इसे स्वीकारते हुए सुरेश ढाका को भगौड़ा घोषित कर दिया है।
पेपर लीक मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई जारी है। बेकरिया थाने में दर्ज एक अन्य प्रकरण में कोर्ट ने सुरेश बिश्नोई, प्रदीप खींचड़, नेतराम कलबी और जोगेंद्र को भगौड़ा घोषित किया है। इस प्रकरण में सुरेश ढाका की भूमिका मुख्य सरगना के रूप में रही है। कोर्ट के इस आदेश के बाद अब इन भगौड़ा घोषित आरोपियों का इश्तहार जारी होगा।