Thursday, 21 November 2024

झिलाय कस्बे में 200 किलो मिलावटी मिल्क केक मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया नष्ट


झिलाय कस्बे में 200 किलो मिलावटी मिल्क केक मिला, स्वास्थ्य विभाग ने किया नष्ट

टोंक जिले के झिलाय कस्बे में “शुद्ध आहार- मिलावट पर वार” अभियान के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटखोरों के खिलाफ कार्रवाई की। रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने झिलाय के जय भवानी जोधपुर मिष्ठान भंडार में औचक निरीक्षण किया और लगभग 200 किलो बदबूदार मिल्क केक, जो स्पॉट टेस्ट में मिलावटी पाया गया था, को नष्ट किया। टीम ने इस कार्रवाई के दौरान कई अन्य मिठाई दुकानों से मावा और मिठाई के नमूने भी लिए, जिनमें साहू मिष्ठान भंडार, बिसम्भर मिष्ठान भंडार, जय गुरुदेव मिष्ठान भंडार, महारानी बीकानेर मिष्ठान भंडार और श्याम मिष्ठान भंडार शामिल हैं।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि मिलावटी खाद्य सामग्री जैसे मिलावटी तेल, घी, दूध, मावा, पनीर, मसाले और अन्य खाद्य पदार्थों की बिक्री पर रोकथाम के लिए विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत खुली जगहों पर बिकने वाली मिलावटी खाद्य सामग्री पर भी सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। मिलावटखोरों के खिलाफ नियम के अनुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर, सुरेश शर्मा, अविनाश साहू, राजेन्द्र सैनी और रामेश्वर प्रसाद शामिल थे।

Previous
Next

Related Posts