बेंगलुरु के बाद अब पुणे में भी भारतीय क्रिकेट टीम की हार का सिलसिला जारी रहा है। पहले तेज पिच पर नाकामी का सामना करने के बाद अब पुणे की स्पिन पिच पर भी टीम इंडिया ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। न्यूजीलैंड की टीम ने इतिहास रचते हुए भारत को 113 रन से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहली बार है जब न्यूजीलैंड ने भारत में कोई टेस्ट सीरीज जीती है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
1955 से न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा कर रही थी, लेकिन अब तक उन्होंने यहां कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। अब टॉम लैथम की कप्तानी में न्यूजीलैंड की युवा टीम ने इस इतिहास को बदलते हुए 69 साल का सूखा खत्म कर दिया है। पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में भारतीय टीम केवल 245 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
इस जीत में न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर का अहम योगदान रहा, जिन्होंने कुल 13 विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। इसके साथ ही कीवी टीम ने भारत में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतकर नया इतिहास रच दिया, जबकि भारतीय टीम को 12 साल बाद घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा।