Thursday, 21 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा का राजसमंद दौरा: किरण माहेश्वरी स्मृति मंच के दीपावली स्नेह मिलन एवं स्मरण समारोह में की शिरकत


मुख्यमंत्री शर्मा का राजसमंद दौरा: किरण माहेश्वरी स्मृति मंच के दीपावली स्नेह मिलन एवं स्मरण समारोह में की शिरकत

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजसमंद में किरण माहेश्वरी स्मृति मंच द्वारा आयोजित दीपावली स्नेह मिलन एवं अलौकिक स्मरण समारोह में शिरकत की। उन्होंने पूर्व मंत्री स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी का जीवन प्रेरणा का स्रोत है, जिन्होंने राजनीति में साधारण पद से शुरूआत कर सांसद और मंत्री पद तक का सफर तय किया।

मुख्यमंत्री शर्मा ने राजस्थान को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए 2027 तक का लक्ष्य रखा है और आगामी पांच वर्षों में चार लाख नौकरियों का वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने संकल्प पत्र के 50% वादों को मात्र दस महीनों में पूरा कर लिया है और सभी बजट घोषणाओं को क्रियान्वित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने कहा कि लंबे समय तक मंत्री किरण माहेश्वरी जनता के बीच रही, गांव-गांव ढाणी-ढाणी विकास के कार्य कराए, राजसमंद को विकसित विधानसभा क्षेत्र बनाने का काम किया। मंत्रीमंडल में भी भी उन्होंने उत्कृष्ट योगदान दिया,पूरे राज्य के विकास में अभूतपूर्व भूमिका निभाई, सांसद के रूप में भी विकास की गंगा बहाई, उनका राजस्थान और इस जिले के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है, उनका कृतित्व हमें प्रेरणा देते रहेंगे। 

पूर्व मंत्री अनिता भदेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार हर वर्ग के कल्याण को लेकर प्रतिबद्ध है, राज्य हर क्षेत्र में प्रगति कर रहा है। स्वर्गीय किरण माहेश्वरी की परिकल्पना को दीप्ति साकार कर रही है। 

चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह ने कहा कि स्वर्गीय किरण माहेश्वरी ने न सिर्फ राजसमंद बल्कि राजस्थान में अपने स्तर पर आमजन के लिए अधिकाधिक कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। आयोजक और विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने कहा कि बजट घोषणा में सम्पूर्ण जिले के लिए ऐतिहासिक घोषणाएं की गई है, खारी फीडर के लिए 150 करोड़ रुपए स्वीकृत किए, अगले बजट में हमें सोचना पड़ेगा कि क्या मांगें, भले आर के जिला अस्पताल के उत्थान के लिए हो, या पीएचसी-सीएचसी क्रमोन्नत करने की बात हो, या तहसीलों के क्रमोन्नयन की बात हो, हर काम के लिए राजसमन्द परिवार मुख्यमंत्री का आभारी है। यह घोषणाएं धरातल पर उतरेंगी इसके लिए निरंतर समीक्षा हो रही है, प्रभारी मंत्री भी निरंतर बैठकें ले रहे हैं। वे मुख्यमंत्री का कार्यक्रम में आने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करती हैं। 

कार्यक्रम में पूर्व यूडीएच मंत्री और निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद कृपलानी, पूर्व राज्य मंत्री और कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, भीम विधायक हरिसिंह रावत, उदयपुर शहर विधायक तारा चंद जैन, बेगू विधायक सुरेश धाकड़ रहे मौजूद, सहाड़ा विधायक लादूलाल पितलिया, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, समाजसेवी मान सिंह बारहठ, राजसमंद प्रधान अरविंद सिंह राठौड़, उप जिला प्रमुख सोहनी देवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, जिला कलक्टर बाल मुकुंद असावा आदि मौजूद थे।

मुख्यमंत्री शर्मा ने श्रीनाथ जी मंदिर में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को नाथद्वारा के श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन किए। शर्मा ने शयन झांकी के दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली एवं सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।

इस अवसर पर श्रीनाथजी मंदिर के पदाधिकारियों ने मंदिर परंपरा के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

Previous
Next

Related Posts