सीकर के फतेहपुर से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सरदारपुरा इलाके में सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत हो गई। मजदूर टैंक की सफाई कर रहे थे जब यह हादसा हुआ। तीनों मजदूरों को अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
मृत मजदूरों की पहचान सज्जन (30), मुकेश (35), और महेंद्र (38) के रूप में हुई है। तीनों मजदूर अपने परिवार में इकलौते कमाने वाले थे और उनके छोटे-छोटे बच्चे हैं। यह घटना मैनुअल स्कैवेंजिंग एक्ट 2013 का उल्लंघन मानी जा रही है, जिसके तहत बिना सुरक्षा मानकों के सीवर सफाई करना गैर-कानूनी है।
सीकर: फतेहपुर में सीवरेज टैंक की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की मौत https://t.co/ELYxpj7DFx#sikar #rajasthan pic.twitter.com/Xps3GOz0jN
— Rajasthan Ka Panchhi (@RPanchhi) October 22, 2024