Friday, 15 November 2024

जयपुर में RSS के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपी नसीब चौधरी के घर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त


जयपुर में RSS के कार्यकर्ताओं पर हमले के आरोपी नसीब चौधरी के घर चला बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त

जयपुर के रजनी विहार में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 10 कार्यकर्ताओं पर चाकू से हमला करने वाले नसीब चौधरी के अवैध निर्माण पर आज जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) ने सख्त कार्रवाई की। नसीब चौधरी ने मंदिर की जमीन और पार्क पर अवैध कब्जा कर दो कमरों का निर्माण कर रखा था, जिसमें जिम का सामान और बड़े ड्रम रखे हुए थे।

गुरुवार को मंदिर में जागरण के दौरान नसीब चौधरी, उसकी पत्नी और बेटे ने आकर प्रसाद में रखी खीर को गिराकर 10 लोगों पर चाकू से हमला किया था। इसके बाद शुक्रवार को एसीपी गौरीशंकर शर्मा ने मौका परीक्षण किया और शनिवार को जेडीए ने चौधरी को नोटिस जारी किया, जिसका जवाब न मिलने पर रविवार को बुलडोजर की कार्रवाई की गई।

जेडीए ने नसीब चौधरी के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर मंदिर और पार्क की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी भीड़ जुट गई और लोग नसीब चौधरी के खौफ के बारे में बात करते नजर आए। लोगों ने बताया कि चौधरी भूमाफिया था और मंदिर में आरती या किसी धार्मिक कार्यक्रम का विरोध करता था।

पूर्व महापौर शील धाभाई ने इस घटना को शर्मनाक बताया और नसीब चौधरी की हिस्ट्रीशीट खोलने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई पहले हो जानी चाहिए थी और चौधरी द्वारा कब्जाई गई जमीन की पूरी जांच होनी चाहिए।

    Previous
    Next

    Related Posts