मुहाना थाना पुलिस ने आज सुबह जयपुर के केश्यावाला इलाके में एक फैक्ट्री में छापा मारकर लाखों रुपये का नकली घी बरामद किया। छापेमारी के दौरान पुलिस को फैक्ट्री में सरस और कृष्णा ब्रांड के नकली घी के पैक किए हुए डब्बे, पीपे, स्टिकर, और नकली घी से भरे कंटेनर मिले। इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे दो कर्मचारियों को डिटेन किया, जो नकली घी को डिब्बों में पैक कर रहे थे।
मुहाना थाना सीआई मदन लाल ने बताया कि इलाके में नकली घी बनाने और उसे शहर के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने की सूचना पर आज सुबह पुलिस टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। फैक्ट्री से करीब 1000 किलो से अधिक नकली घी बरामद किया गया है। खाद्य विभाग को घटना की सूचना देने पर उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर सैंपल लिए, जिन्हें जांच के लिए एफएसएल भेजा गया है।
स्थानीय निवासी मुकेश चौधरी ने बताया कि यह फैक्ट्री लंबे समय से इस स्थान पर संचालित हो रही थी। कई बार खाद्य विभाग को सूचना दी गई थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। लगभग एक साल से यहां नकली घी जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों में सस्ते दामों पर बेचा जा रहा था। पुलिस ने फैक्ट्री के कर्मचारियों से उन दुकानों की जानकारी भी प्राप्त की है, जहां यह नकली घी सप्लाई किया जाता था। पुलिस अब इन दुकानों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी में है।