Thursday, 21 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा ने भरतपुर में बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की, आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश


मुख्यमंत्री शर्मा ने भरतपुर में बजट घोषणाओं और विकास कार्यों की समीक्षा की, आमजन की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भरतपुर के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विकास कार्यों को आमजन की आकांक्षाओं के अनुसार गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय में पूरा करें, ताकि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंच सके।

मुख्यमंत्री शर्मा ने भूमि आवंटन, डीपीआर तैयार करने से लेकर टेंडर प्रक्रिया तक की मॉनिटरिंग पर जोर दिया और भरतपुर के रिंग रोड तथा अलवर-भरतपुर फोरलेन के डीपीआर को शीघ्र तैयार करने का निर्देश दिया। उन्होंने शहरी विस्तार के मद्देनजर शहर में सार्वजनिक परिवहन के लिए इलेक्ट्रिक बसों के रूटचार्ट व चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था करने को कहा।

आरबीएम जिला अस्पताल के विस्तार, ट्रोमा सेंटर को मेडिकल कॉलेज में संचालित करने, और पुराने जनाना अस्पताल को शिफ्ट करने की योजनाओं पर भी चर्चा की गई। उन्होंने रणजीत नगर और गोवर्धन ड्रेन जैसी जल निकासी परियोजनाओं के माध्यम से शहर में जल भराव की समस्या का स्थायी समाधान करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री शर्मा ने विरासत स्थलों का सौन्दर्यीकरण और संरक्षण पर भी बल दिया। उन्होंने किशोरी महल, टाउन हॉल, और प्रमुख मंदिरों का पर्यटन दृष्टि से विकास करने, और शहर में फ्लाईओवर निर्माण को भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप डिजाइन करने के निर्देश दिए।

बैठक में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक जगत सिंह, पूर्व विधायक विजय बंसल, और कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Previous
Next

Related Posts