Thursday, 21 November 2024

मुख्यमंत्री शर्मा का भरतपुर दौरा: विकास कार्यों का निरीक्षण, भरतपुर को मिलेगी नई पहचान


मुख्यमंत्री शर्मा का भरतपुर दौरा: विकास कार्यों का निरीक्षण, भरतपुर को मिलेगी नई पहचान

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को भरतपुर में मैराथन दौरा कर शहर के विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरे में मुख्यमंत्री ने आरबीएम अस्पताल, लोहागढ़ किला, कृषि मंडी, हीरादास बस स्टैण्ड, और शास्त्री पार्क जैसे प्रमुख स्थानों का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गुणवत्ता और समय सीमा में पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री ने आरबीएम जिला अस्पताल परिसर में नए भवन निर्माण कार्य का निरीक्षण किया, जहाँ उन्होंने थ्री-डी मॉडल से अस्पताल की संरचना देखी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि निर्माण कार्य समय पर पूरा किया जाए ताकि स्थानीय लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं मिल सकें। इसके बाद मुख्यमंत्री ने लोहागढ़ किले में पर्यटन विकास कार्यों का जायजा लिया, जिसमें किशोरी महल, टाउन हॉल, और बिहारी जी पार्क के विकास पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने किशोरी महल में लाइट एंड साउंड शो शुरू करने के सुझाव दिए।

कृषि मंडी में जल भराव की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्थाई समाधान के लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने उन्हें सिटी फ्लड कंट्रोल ड्रेन और मास्टर ड्रेनेज परियोजना की जानकारी दी। इसके अलावा हीरादास बस स्टैंड के नए विकास कार्यों का नक्शा देखा और अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ-सबका विकास के मंत्र पर काम कर रही है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार भेदभाव की नीति अपनाती थी। राज्य सरकार भरतपुर में विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से इसे एक नई पहचान देने का प्रयास कर रही है।

इस दौरे में जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म, धरोहर विकास एवं संरक्षण प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, बहादुर सिंह कोली, नौक्षम चौधरी, अतिरिक्त मुख्य सचिव मुख्यमंत्री शिखर अग्रवाल सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि व वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Previous
Next

Related Posts