राजस्थान के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के समय में 1 अक्टूबर से कोई बदलाव नहीं होगा। अब 15 अक्टूबर तक राज्य के सभी एक पारी वाले स्कूल सुबह 7:30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ही संचालित होंगे। इसके बाद 16 अक्टूबर से स्कूलों का समय सर्दियों के अनुसार बदलकर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक कर दिया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने आदेश जारी किए हैं।
अब तक हर साल 1 अक्टूबर से स्कूलों के समय में बदलाव होता था, लेकिन इस बार यह निर्णय 16 अक्टूबर से लागू किया जाएगा। इसका उद्देश्य स्कूलों को सर्दी के अनुसार संचालित करना है। शीतकालीन समय परिवर्तन 16 अक्टूबर से 31 मार्च तक सुबह 10 बजे से 4 बजे तक रहेगा।
सर्दी की छुट्टियों में बदलाव:
इससे पहले शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि इस बार सर्दी की छुट्टियां तापमान के आधार पर तय की जाएंगी। हर बार की तरह 25 दिसंबर से छुट्टियां करने के बजाय, इस बार सर्दी के अनुसार छुट्टियों का निर्धारण किया जाएगा। हालांकि, इस संबंध में शिक्षा निदेशालय से अभी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, और दिसंबर महीने में शिविरा का संशोधित आदेश आने की संभावना है।