Sunday, 29 September 2024

58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर: 15 जिलों में एसपी बदले, 4 को अतिरिक्त चार्ज


58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर: 15 जिलों में एसपी बदले, 4 को अतिरिक्त चार्ज

राजस्थान सरकार ने पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए 58 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। इस बदलाव के तहत 15 पुलिस जिलों में नए एसपी नियुक्त किए गए हैं और 4 अधिकारियों को अतिरिक्त चार्ज सौंपा गया है।

  • डीजी जेल: आईपीएस गोविंद गुप्ता को सरकार ने डीजी जेल के पद पर नियुक्त किया है।

  • एडीजी ट्रैफिक: आईपीएस अनिल पालीवाल को एडीजी ट्रैफिक बनाया गया है।

  • एडीजी ट्रेनिंग: आईपीएस अशोक राठौड़ को एडीजी ट्रेनिंग के पद पर लगाया गया है।

  • डॉ. प्रशाखा माथुर को एडीजी योजना, आधुनिकीकरण और कल्याण के साथ पुनर्गठन का भी कार्यभार दिया गया है।
  • संदीप सिंह चौहान को आईजी गृह रक्षा का जिम्मा सौंपा गया है।
  • अजय पाल लाम्बा को आईजी जयपुर रेंज का पदभार दिया गया है।
  • आनंद कुमार को एसपी, जयपुर ग्रामीण बनाया गया है।
  • राजन दुष्यंत को एसपी, कोटपुतली-बहरोड़ का प्रभार दिया गया है।
  • राम मूर्ति जोशी को एसपी, जोधपुर ग्रामीण के पद पर तैनात किया गया है।
  • अरशद अली को एसपी, हनुमानगढ़ नियुक्त किया गया है।
  • विनीत कुमार बंसल को एसपी, प्रतापगढ़ का पदभार सौंपा गया है।
  • श्याम सिंह को एसपी, ब्यावर बनाया गया है।
  • संजीव नैन को एसपी, अलवर के पद पर तैनात किया गया है।
  • धर्मेंद्र सिंह को एसपी, भीलवाड़ा के रूप में नियुक्त किया गया है।

अतिरिक्त चार्ज दिए गए अधिकारी:

  1. ममता गुप्ता (2012 बैच) - सवाई माधोपुर की एसपी के साथ उन्हें गंगापुर सिटी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
  2. धमेंद्र सिंह (2014 बैच) - भीलवाड़ा एसपी के साथ-साथ उन्हें शाहपुरा का भी अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
  3. ज्ञानेंद्र यादव (2014 बैच) - जालोर एसपी के साथ उन्हें सांभर का भी चार्ज दिया गया है।
  4. वंदिता राणा (2017 बैच) - अजमेर एसपी के साथ उन्हें केकड़ी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
  5. राजस्थान में 58 आईपीएस अधिकारियों के तबादले: प्रमुख पदों पर बदलाव

    क्रं.सं.

    अधिकारी का नाम

    वर्तमान पद

    नवीन पद

    1

    गोविंद गुप्ता

    एडीजी, आयोजना, आधुनिकीकरण

    डीजी, जेल

    2

    अनिल पालीवाल

    एडीजी, रेल्वेज

    एडीजी, ट्रैफिक

    3

    अशोक कुमार राठौड़

    एडीजी, सतर्कता

    एडीजी, ट्रेनिंग

    4

    मालिनी अग्रवाल

    एडीजी, ट्रेनिंग

    एडीजी, सिविल राइट्स

    5

    डॉ प्रशाखा माथुर

    एडीजी, पुर्नगठन

    एडीजी, आयोजन, आधुनिकीकरण

    6

    सचिन मित्तल

    एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड

    एडीजी, कार्मिक

    7

    संजीव कुमार नर्जरी

    एडीजी, कार्मिक

    एडीजी, सतर्कता

    8

    हवा सिंह घुमारिया

    एडीजी, ट्रैफिक

    एडीजी, एसडीआरएफ

    9

    एस सेंगाथिर

    एडीजी, पुलिस मुख्यालय

    निदेशक, आरपीए

    10

    विपिन कुमार पाण्डेय

    एडीजी, तकनीकी सेवाएं

    एडीजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड

    11

    पी रामजी

    निदेशक, आरपीए

    एडीजी, होमगार्ड

    12

    भूपेन्द्र साहू

    एडीजी, सिविल राइट्स

    एडीजी, रेल्वेज

    13

    प्रफुल्ल कुमार

    आईजी, क्राइम

    आईजी, सतर्कता

    14

    राजेश मीणा

    आईजी, सुरक्षा

    आईजी, उदयपुर रेंज

    15

    संदीप सिंह चौहान

    आईजी, कम्यूनिटी पुलिसिंग

    आईजी, होमगार्ड

    16

    अजयपाल लांबा

    आईजी, उदयपुर रेंज

    आईजी, जयपुर रेंज

    17

    डॉ विष्णुकांत

    आईजी होमगार्ड

    आईजी, सुरक्षा

    18

    परम ज्योति

    आईजी, सतर्कता

    आईजी, क्राइम, पुलिस मुख्यालय

    19

    अंशुमन भोमिया

    आईजी, एटीएस

    आईजी, पुलिस मुख्यालय

    20

    हेमंत कुमार शर्मा

    एपीओ

    आईजी, एटीएस

    21

    डॉ रवि

    डीआईजी, एसीबी

    आईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण

    22

    कैलाशचंद विश्नोई

    एडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुर

    डीआईजी, जेडीए

    23

    रणधीर सिंह

    डीआईजी, एसीबी

    डीआईजी, सतर्कता

    24

    डॉ प्रीति चंद्रा

    एडिश्नल कमिश्नर ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुर

    डीआईजी, ट्रेनिंग

    25

    राहुल कोटोकी

    डीआईजी ट्रेनिंग

    डीआईजी, एसीबी

    26

    राजेश सिंह

    डीआईजी, आयोजना, आधुनिकीकरण

    डीआईजी, एसीबी

    27

    कुंवर राष्ट्रदीप

    एडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर

    एडिश्नल कमिश्नर प्रथम, कमिश्नरेट जयपुर

    28

    कल्याण मल मीणा

    डीआईजी, एसीबी

    डीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड

    29

    अनिल कुमार द्वितीय

    डीआईजी, भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड

    डीआईजी, एसीबी, जयपुर

    30

    शिवराज मीणा

    डीआईजी, मानवाधिकार

    डीआईजी, एसीबी, कोटा

    31

    डॉ. रामेश्वर सिंह

    डीआईजी, सतर्कता

    एडिशनल कमिश्नर, लॉ एंड ऑर्डर

    32

    मनीष अग्रवाल

    एपीओ

    एसपी रूल्स

    33

    योगेश दाधीच

    डीआईजी, एसओजी

    एडिश्नल कमिश्नर, ट्रैफिक, कमिश्नरेट जयपुर

    34

    आनंद शर्मा

    एसपी, अलवर

    एसपी, जयपुर ग्रामीण

    35

    राजन दुष्यंत

    एसपी, भीलवाड़ा

    एसपी, कोटपुतली-बहरोड़

    36

    राम मूर्ति जोशी

    एसपी, जीआरपी अजमेर

    एसपी, जोधपुर ग्रामीण

    37

    अरशद अली

    डीसीपी क्राइम, कमिश्नरेट, जयपुर

    एसपी, हनुमानगढ़

    38

    शांतनु कुमार सिंह

    एसपी, जयपुर ग्रामीण

    एसपी, साइबर क्राइम, पुलिस मुख्यालय

    39

    देवेन्द्र कुमार विश्नोई

    एसपी, अजमेर

    डीसीपी मुख्यालय, कमिश्नरेट, जयपुर

    40

    मारूती जोशी

    एसपी, सतर्कता

    एसपी, सिविल राइट्स

    41

    विनीत कुमार बंसल

    एसपी, केकड़ी

    एसपी, प्रतापगढ़

    42

    श्याम सिंह

    डीसीपी मुख्यालय, कमिश्नरेट जयपुर

    एसपी, ब्यावर

    43

    तेजस्वनी गौत्तम

    एसपी, बीकानेर

    डीसीपी, जयपुर शहर पूर्व

    44

    संजीव नैन

    एसपी, टोंक

    एसपी, अलवर

    45

    नरेन्द्र सिंह

    एसपी, ब्यावर

    एसपी, जीआरपी अजमेर

    46

    धर्मेन्द्र सिंह

    एसपी, जोधपुर ग्रामीण

    एसपी, भीलवाड़ा

    47

    करण शर्मा

    एसपी, कोटा

    एसपी, सतर्कता, जयपुर

    48

    लक्ष्मण दास

    एपीओ

    एसपी, सीआईडी, क्राइम ब्रांच

    49

    हनुमान प्रसाद मीणा

    एसपी, बूंदी

    एसपी, डीडवाना-कुचामन

    50

    राजेश कुमार कांवट

    एसपी, शाहपुरा

    एसपी-प्रथम, सीआईडी-सीबी

    51

    राजेन्द्र कुमार मीणा

    एसपी, डीडवाना-कुचामन

    एसपी, बूंदी

    52

    कावेंद्र सिंह सागर

    डीसीपी, जयपुर शहर पूर्व

    एसपी, बीकानेर

    53

    वंदिता राणा

    एसपी, कोटपुतली-बहरोड़

    एसपी, अजमेर

    54

    विकास सांगवान

    एसपी, हनुमानगढ़

    एसपी, टोंक

    55

    कुंदन कंवरिया

    एसपी, बालोतरा

    डीसीपी, क्राइम, जयपुर

    56

    सुशील कुमार

    एसपी, साइबर क्राइम

    डीसीपी, जयपुर मेट्रो

    57

    हरी शंकर

    एसपी, सांचौर

    एसपी, बालोतरा

    58

    सुजीत शंकर

    एसपी, गंगापुरसिटी

    एसपी, कोटा ग्रामीण

Previous
Next

Related Posts